6,6,6: Tim David ने हरप्रीत बरार के ओवर में मचाई तबाही, 3 गेंदों में जड़े 3 भयंकर छक्के; देखें VIDEO
Tim David Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बैटर टिम डेविड (Tim David) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुश्किल समय में RCB के लिए 26 बॉल पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने अपनी इनिंग के दौरान एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़े जो कि उन्होंने हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) को मारे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। RCB ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से टिम डेविड का ये वीडियो साझा किया है जिसमें वो हरप्रीत बरार को एक के बाद एक लगातार तीन मॉन्स्टर छक्के जड़ते नज़र आए हैं। गौरतलब है कि ये घटना RCB की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी थी जिसमें टिम डेविड ने पंजाब किंग्स के स्पिनर को पूरे 21 रन ठोके थे। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
आपको बता दें कि टिम डेविड ने आरसीबी के लिए सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए नाबाद 50 रनों की इनिंग खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, अब वो आरसीबी के लिए नंबर-7 पर बैटिंग करते हुए पचास से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा साल 2022 में दिनेश कार्तिक ने किया था। उन्होंने वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 बॉल पर 64 रनों की इनिंग खेली थी।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर RCB vs PBKS मैच की तो ये मुकाबला बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और मेजबान टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रनों के स्कोर पर रोका।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए नेहल वढेरा ने 18 बॉल पर 33 रनों की इनिंग खेली जिसके दम पर 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 96 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। ये सीजन में आरसीबी की अपने होम ग्राउंड पर लगातार तीसरी हार है। इस मैच के बाद PBKS पॉइंट्स टेबल पर 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे और RCB 4 मैचों में 4 जीते के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है।