6,6,0,2,6,6: टिम सेफर्ट ने निकाली शाहीन अफरीदी की हेकड़ी! एक ओवर में ठोके चार छक्के, एक तो गिरा मैदान के बाहर

Updated: Tue, Mar 18 2025 10:44 IST
6,6,0,2,6,6: टिम सेफर्ट ने निकाली शाहीन अफरीदी की हेकड़ी! एक ओवर में ठोके चार छक्के, एक तो गिरा मैदा
Tim Seifert

Tim Seifert vs Shaheen Afridi Video: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 2nd T20I) के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी ओपनर टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने 22 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए तूफानी अंदाज में 45 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इनमें से 26 रन तो सेफर्ट ने सिर्फ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के ओवर में ही जड़े। यहां उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर की हेकड़ी निकालते हुए 4 छक्के ठोके।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। शाहीन अफरीदी अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे जिसमें टिम सेफर्ट ने उन्हें पहली ही गेंद से टारगेट किया और 4 छक्के ठोकते हुए 6 बॉल पर 26 रन जड़ डाले। गौरतलब है कि इसी बीच सेफर्ट के बैट से एक ऐसा छक्का भी निकला जो कि सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। आप नीचे इसका वीडियो भी देख सकते हो।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टिम सेफर्ट पूरे रंग में नज़र आए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में भी सिर्फ 29 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 44 रन जड़े थे।

बात करें अगर यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच की तो यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने बारिश बाधित मैच में 15 ओवर का खेल होने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक कीवी टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बना चुकी है। वो तेजी से सीरीज में अपनी दूसरी जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल है (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें