Trent Boult की बुलेट बॉल से तड़प गए McGurk! 22 साल के लड़के के निकल गए थे आंसू; देखें VIDEO

Updated: Wed, May 08 2024 12:02 IST
Image Source: Google

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैक्गर्क (Jake Fraser-McGurk) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में महज़ 20 बॉल पर 7 चौके और 3 छक्के मारकर 50 रनों की तूफानी पारी खेली। मैक्गर्क ने RR के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की, लेकिन इसी बीच एक समय ऐसा भी था जब ये 22 साल का लड़का जमीन पर गिरकर दर्द से कराहता नज़र आया।

मैक्गर्क के निकल गए थे आंसू

दरअसल, ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के पहले ही ओवर में घटी। राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट पहला ओवर कर रहे थे। बोल्ट की आग उगलती बॉल पर मैक्गर्क को शॉट मारने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी और इसी बीच बोल्ट ने राउंड द विकेट से चौथा बॉल फेंककर मैक्गर्क को चकमा दिया।

बोल्ट की ये गेंद सीधा मैक्गर्क के प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी जिसके बाद वो पूरी तरह दर्द में नज़र आए। आलम ये था 22 साल का ये लड़का अपना बैट छोड़कर जमीन पर ही बैठ गया और दर्द से कराहता दिखा। मैक्गर्क काफी दर्द में थे और उनकी आंखों से आंसू तक निकल आए। यहां उन्हें मेडिकल टीम ने मदद की जिसके बाद वो एक बार फिर बैटिंग करने के लिए खड़े हो गए।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जब ये घटना घटी तब ट्रेंट बोल्ट ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। मैक्गर्क दर्द में थे, लेकिन बोल्ट ने साधारण रहकर बॉल उठाया और एक बार फिर गेंदबाज़ी करने के लिए चले गए। वहीं दूसरी तरफ मैक्गर्क ने बोल्ट से चोट खाने के बाद अगली ही बॉल पर इस घातक गेंदबाज़ को चौका मारकर अपने हुनर का प्रमाण दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें