WATCH: तुषार देशपांडे Rocked यशस्वी जायसवाल Shocked! सनसनाता बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड और उड़ा दिए होश

IPL 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट का 18वां सीजन शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी टीमों ने जमकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के इंट्रा-स्क्वाड मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें RR के नए गेंदबाज़ तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) गोली की रफ्तार से बॉल डालकर RR के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को क्लीन बोल्ड करते नज़र आए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है तुषार देशपांडे भागते हुए आते हैं और फिर राउंड द विकेट से स्टंप्स को टारगेट करते हुए यशस्वी को एक तेज तर्रार गेंद डालते हैं। यहां रॉयल्स का ये यंग स्टार भी दबदबा दिखाना चाहता था, जिस वज़ह से वो एक बड़ा शॉट मारने की कोशिश करता है। हालांकि इसी बीच यशस्वी बॉल की स्पीड से मात खा जाते हैं और फिर बुरी तरह क्लीन बोल्ड हो जाते हैं। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने तुषार देशपांडे को मेगा ऑक्शन में 6.50 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। ये 29 वर्षीय पेस बॉलर पिछले साल तक पांच बार आईपीएल का टाइटल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा था। IPL 2024 में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और 13 मैचों में 17 विकेट झटके थे। उन्होंने आईपीएल में कुल मिलाकर 36 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि IPL 2025 में तुषार का प्रदर्शन कैसा रहता है।
IPL 2025 के लिए ऐसा है राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी, वानिन्दु हसरंगा, युधवीर सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुनाल सिंह ठाकुर (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।