'डियर मोहम्मद रिज़वान फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने लौट जाओ और इंसाफ करो'

Updated: Tue, Dec 20 2022 13:12 IST
Cricket Image for 'डियर मोहम्मद रिज़वान फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने लौट जाओ और इंसाफ करो' (Mohammad Rizwanand Sarfaraz Ahmed)

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस सीरीज में पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान बिल्कुल ही फीके नज़र आए। रिज़वान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की 6 पारियों में महज़ 141 रन बनाए। पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद अब फैंस ने सरफराज अहमद को टीम में वापस करने की मांग उठाई है। पाक फैंस का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में रिज़वान का नहीं बल्कि सरफराज का चुनाव किया जाना चाहिए।

गिर चुका है प्रदर्शन: बीते समय में रिज़वान का प्रदर्शन बेहद ही नीचे गिरा है। टेस्ट फॉर्मेट की पिछली 12 पारियों में रिज़वान के बैट से महज़ 21.8 की औसत से 262 रन निकले हैं। इस दौरान वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। पाक विकेटकीपर बैटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रनों का रहा है। यही कारण है फैंस का गुस्सा रिज़वान पर फूट रहा है।

रिज़वान हुए ट्रोल: एक यूजर ने ट्विटर पर रिज़वान और सरफराज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी-कभी खामोशी को बात करने देना बेहतर होता है।' एक अन्य यूजर ने रिज़वान के खराब प्रदर्शन को देखकर रिएक्ट किया। यूजर ने लिखा, 'प्रिय मोहम्मद रिजवान कृपया प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापस जाएं। वहां एक या दो सत्र खेलें और यदि आप लगातार स्कोर करते हैं तो आपको फिर से चुना जाएगा लेकिन अभी आप केवल टी20 प्रारूप में प्रदर्शन करके 3 प्रारूपों में पाक का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

सरफराज को नहीं मिल रहा है मौका: बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को बीते समय में मौके नहीं मिले हैं। सरफराज ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा उन्होंने अपना लास्ट वनडे और टी20 मैच साल 2021 में खेला था। अपने करियर में सरफराज ने 49 टेस्ट खेलकर कुल 2657 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें