सिडनी टेस्ट में अंपायर का हुआ ब्रेन फेड, गुस्साए Virat Kohli बोले - 'बॉल कहां है?'

Updated: Fri, Jan 03 2025 10:25 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) का पांचवां टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजदूगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है जिसके बाद मैदान पर अंपायर से जुड़ा एक ब्रेन फेड मूमेंट देखने को मिला।

स्टार स्पोर्ट्स ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान पर विराट कोहली और शुभमन गिल की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क बॉलिंग करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। इसी बीच विराट अंपायर को देखकर उनसे पूछते हैं कि बॉल कहां हैं?

यहां अंपायर का ब्रेन फेड मूमेंट देखने को मिलता है और वो खुद बॉल खोजते नज़र आते हैं। इसी बीच विराट कोहली अंपायर को याद दिलाते हैं कि बॉल तुम्हारे जेब में है जिसके बाद अंपायर अपनी जेब चेक करते हैं औऱ उन्हें बॉल मिल जाता है। फिर वो बॉल स्टार्क को पास करते हैं औऱ मैच शुरू होता है। यही वजह है अब इस घटना का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सिडनी टेस्ट के लिए ऐसी है दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें