VIDEO: ना पैड पर लगी बॉल और ना ही गिरे स्टंप्स, फिर भी बल्लेबाज़ को OUT कहने लगा गेंदबाज़; अंपायर ने भी ले लिये मज़े

Updated: Tue, Aug 06 2024 15:23 IST
Global T20 Match

कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग टूर्नामेंट (Global T20 Canada 2024) खेला जा रहा है जिसका 19वां मुकाबला बीते सोमवार (5 अगस्त) को टोरंटो नेशनल्स (Toronto Nationals) और मॉन्ट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) के बीच ब्रैम्पटन में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यहां गेंदबाज़ ने अंपायर से मैच के दौरान बेवजह ही बल्लेबाज़ के खिलाफ आउट की अपील की जिसके बाद अंपायर ने भी गेंदबाज़ से मज़े ले लिये।

ये घटना मॉन्ट्रियल टाइगर्स की इनिंग के दौरान घटी। टिम सेफर्ट मैदान पर बैटिंग कर रहे थे और इसी बीच टोरंटो के कैप्टन ने गेंद जुनैद सिद्दीकी को सौंपी। यहां जुनैद ने ऑफ साइड की तरफ गेंद डिलीवर किया जिस पर बल्लेबाज़ ठीक तरीके से शॉट नहीं मार सका। इसी बीच बल्लेबाज़ ने बॉल को विकेट पर लगने से बचाने के लिए उसे अपने बैट से रोक दिया।

ये देखकर गेंदबाज़ जुनैद सिद्दीकी उत्साहित हो गए और उन्होंने अंपायर की तरफ देखकर अपील करने शुरू कर दी। गौर करने वाली बात ये है कि यहां बॉल ना ही बल्लेबाज़ के पैड पर लगी थी और ना ही विकेट पर, ऐसे में बॉलर के अपील करने पर अंपायर ने उनसे ही मज़े ले लिये। अंपायर ने बॉलर से पूछा, 'किस चीज के लिए जुनैद।' यहां अंपायर बॉलर से ही ये जानना चाहते थे कि आखिर वो आउट के लिए अपील किस वजह से कर रहे हैं। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इस मैच में टोरंटो की टीम महज़ 11.1 ओवर में 52 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने महज़ 11.3 ओवर में ये छोटा सा लक्ष्य आसानी से बनाकर जीत हासिल की। मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए करीम साना ने 3 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा अज़मतुल्लाह ओमरजाई ने 3 विकेट, कॉर्बिन बॉश ने 2 और आर्यन अफजल खान ने एक विकेट अपने नाम किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें