वीडियो: 'ब्रॉडी, ब्रॉडी मुंह बंद करो और बैटिंग पर जाओ', Live मैच में अंपायर ने स्टुअर्ट ब्रॉड को तौला

Updated: Tue, Jul 05 2022 12:54 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ स्टु्अर्ट ब्रॉड के लिए एजबेस्टन टेस्ट बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है। इस मुकाबले के दौरान ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर फेंका, वहीं अंपायर ने भी उनकी अच्छी तरह से क्लास लगाई है। सोशल मीडिया पर ब्रॉड का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंपायर उन्हें चुपचाप बैटिंग करने की नसीहत देते नज़र आ रहे हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय टीम के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में कुल 3 सफलताएं हासिल किए। ब्रॉड को भारतीय टीम की पहली इनिंग में एक विकेट मिला, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट चटकाएं। लेकिन इस दौरान जो घटनाएं घटी वह ब्रॉड के लिए सिर्फ और सिर्फ एक बुरे सपने की तरह है। पहले भारतीय कप्तान ने इंग्लिश गेंदबाज़ के एक ओवर में 35 रन जड़े, वहीं अब अंपायर ने भी उन्हें कड़ी चेतावनी दी है।

यह घटना एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन घटी। इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स और स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच इंग्लिश गेंदबाज़ अंपायर से खफा नज़र आए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। यही वज़ह थी अंपायर ने ब्रॉड की लाइव मैच में ही क्लास लगा दी।

इस वायरल वीडियो में अंपायर रिचर्ड केटलबरो को स्टुअर्ट ब्रॉड को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है। अंपायर ने ब्रॉड से कहा, 'हमे अंपायरिंग करने दो और तुम बल्लेबाज़ी करो, ठीक है? वरना तुम एक ओर बार मुसीबत में पड़ने वाले हो।' रिचर्ड केटरबरो ने आगे कहा, 'ब्रॉडी, ब्रॉडी बैटिंग करो और चुप रहो।'

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम को पांचवें दिन जीत दर्ज करने के लिए 119 रनों की जरुरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें