'ऊपर डालेगा तो देता हूं ना', Rohit Sharma ने LIVE MATCH में बोलकर मारा छक्का

Updated: Fri, Jun 28 2024 12:33 IST
'ऊपर डालेगा तो देता हूं ना', Rohit Sharma ने LIVE MATCH में बोलकर मारा छक्का (Rohit Sharma)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बीते गुरुवार (27 जून) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जिसमें इंडियन टीम ने इंग्लिश टीम को 68 रनों से धूल चटाकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 बॉल पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब हिटमैन ने पहले बोला और फिर अगली बॉल पर छक्का जड़ दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना भारतीय पारी के 11वें ओवर में घटी। इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर पार्ट टाइम बॉलर लियाम लिविंगस्टोन कर रहे थे। उन्होंने शुरुआती पांच बॉल पर सिर्फ तीन ही रन दिये थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने कैप्टन रोहित शर्मा से कुछ बातचीत की। यहां रोहित ने साथी खिलाड़ी को जवाब देते हुए कहा कि 'ऊपर डालेगा तो देता हूं ना।'

यहां रोहित छक्का मारने की बात कर रहे थे और उन्होंने ऐसा बोला ही नहीं, बल्कि करके भी दिखाया। इस ओवर की आखिरी बॉल लिविंगस्टोन ने आगे फेंकी जिस पर हिटमैन ने अपनी भुजाओं की ताकत दिखाकर लॉन्ग-ऑन की तरफ छक्का जड़ दिया। रोहित का ये छक्का बेहद लंबा था जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। इसी बीच रोहित और सूर्यकुमार यादव की बातें स्टंप माइक में कैद हुई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

आपको बता दें कि इंडियन टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया है ऐसे में अब इंडियन टीम का सामना खिताब जंग के लिए साउथ अफ्रीका के साथ 29 जून को केनिंग्सटन ओवल बारबाडोस में होगा। ये मैच जीतने वाली टीम टूर्नामेंट का टाइटल अपने नाम करेगी, ऐसे में ये दोनों ही टीमें किसी भी हाल में ये मैच जीतना चाहेगी। गौरतलब है कि अब तक ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें