मोइन अली को वैभव अरोड़ा की लहराती गेंद छेड़ना पड़ा भारी, 2 गेंद में खत्म हो गई पारी, देखें VIDEO
CSK vs PBKS: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार (3 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद पंजाब ने चेन्नई के सामने 181 रनों का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने चार विकेट पावरप्ले के अंदर ही गंवा दिये।
पावरप्ले के दौरान पंजाब किंग्स के लिए सबसे असरदार गेंदबाज़ वैभव अरोड़ा साबित हुए। इस यंग गेंदबाज़ ने पावरप्ले के दौरान तीन ओवर करते हुए चेन्नई के दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसी बीच उन्होंने सीएसके के धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली (00) का भी शिकार किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया् पर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये घटना सीएसके की पारी के 5वें ओवर की है। मोइन अली रुतुराज गायवाड़ के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे। सीएसके की टीम चौथे ओवर तक दो विकेट गंवा चुकी थी और काफी दिक्कतों में नज़र आ रही थी। ऐसे में मोइन अली और अंबाती रायूडु पर सीएसके की पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारियां थी, लेकिन ऐसा हो ना सका। वैभव अरोड़ा ने ओवर की चौथी बॉल लहराती हुई आउट स्विंग की, जिसे छेड़ना इस इंग्लिश ऑलराउंडर को भारी पड़ गया। दरअसल इस बॉल पर मोइन अली सही तरीके से शॉट को टाइम नहीं कर पाए, जिस वज़ह से बॉल उनके बल्ले के अंदरुनी भाग पर लगने के बाद सीधा विकेटों पर जाकर लगी और मोइन अली की पारी का अंत हो गया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि पंजाब की टीम ने लगातार ही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों को परेशान किया है और पारी के 10 ओवर तक सीएसके ने 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 53 रन ही बनाए हैं। ऐसे में अब सीएसके को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए 60 बॉल पर128 रनों की जरूरत है।