CT 2025 Final: Will Young की हुई बत्ती गुल! Varun Chakaravarthy की सीधी बॉल पर हो गए OUT; देखें VIDEO
Will Young Wicket Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई के मैदान में रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल खेला जा रहा है। गौरतलब है कि इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर बैटर विल यंग (Will Young) बुरी तरह फ्लॉप हुए और महज़ 15 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे। उनका विकेट एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया पहले विकेट की तलाश कर रही थी, ऐसे में कैप्टन रोहित शर्मा ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ ने भी कैप्टन को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और अपने दूसरे ही ओवर की पांचवीं बॉल पर विल यंग को विकेटों के सामने पैड पर गेंद मारकर फंसाया।
उन्होंने एक सीधा, लेकिन थोड़ा तेज बॉल डिलीवर किया था जिस पर विल यंग भौचक्के रह गए और उसे बैट से नहीं खेल पाए। ये गेंद सीधा उनके पैड पर जाकर लगी जिसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने LBW की जोरदार अपील कर दी। फिर होना क्या था, अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी की और विल यंग के आउट होने का फैसला सुना दिया। इस तरह टीम इंडिया को ये बड़ी और मैच की पहली सफलता मिल गई।
गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती ने ग्रुप स्टेज के दौरान भी विल यंग का विकेट चटकाया था। तब उन्होंने यंग को क्लीन बोल्ड करके आउट किया था।
लाइव स्कोर: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल
विल यंग बनाम वरुण चकवर्ती
रन - 2
बॉल - 7
विकेट - 2
टीमें इस प्रकार है
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।