VIDEO : अंडर-19 में दिखी 'मांकडिंग', तो भिड़े युवी और शम्सी

Updated: Sat, Jan 29 2022 12:27 IST
Image Source: Google

मांकडिंग, क्रिकेट का एक ऐसा नियम जो जब-जब गेंदबाज ने इस्तेमाल किया तब-तब बहस का विषय बना है। अंडर19 वर्ल्ड के दौरान एक बार फिर गेंदबाज के द्वारा मांकडिंग करते हुए बल्लेबाज को आउट किया गया, जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी इस घटना पर आमने-सामने नज़र आ रहे हैं।

दरअसल अंडर19 वर्ल्ड कप के दौरान शुक्रवार को पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीम के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में पापुआ न्यू गिनी की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर में युगांडा के गेंदबाज जोसेफ बगुमा ने नॉन स्ट्राइर एंड पर खड़े जॉन केरिको को मांकड आउट कर दिया। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बहस को विषय बन गया है।

आईसीसी ने इस मैच की घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने कमेंट करते हुए अपना रियेक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ये गेंदबाज की खराब रणनीति है।

इस वीडियो पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज तेबरेज शम्सी का भी कमेंट देखने को मिला है, जो कि युवराज सिंह से बिल्कुल उलट है। तेबरेज ने कमेंट करते हुए कहा है कि "इसमे कुछ गलत नहीं है बल्लेबाज गेंदबाज के बॉल फेंकने से पहले क्रीज से बाहर था। जब बॉलर गलती से क्रीज से थोड़ा बाहर से निकल जाता है तो उसे दंडित किया जाता है और नो बॉल कर दी जाती है, उसकी बॉल पर फ्री हिट दिया जाता है। इसलिए बल्लेबाज को भी क्रीज के अंदर ही रहना चाहिए।"

उन्होंने आगे लिखा है कि "इससे पहले कि लोग ये बोले कि ये खेल भावना के खिलाफ है वगैरहा वगैरहा,,, शायद बल्लेबाज को भी खेल भावना का ध्यान रखना चाहिए और रन को जल्दी पूरा करने के लिए इंचिस नहीं चुराने चाहिए। खेल भावना का ध्यान रखना सिर्फ गेंदबाज का काम नहीं है।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब नॉन स्ट्राइकर पर खड़ा बल्लेबाज बॉलर के बॉल को डिलिवर करने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाता है। तब गेंदबाज उसे आउट कर सकता है। और ऐसे में अंपायर बल्लेबाज को आउट देता है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें