VIDEO: खाई में गिर गई थी कार, फिर मोहम्मद शमी ने फरिश्ता बनकर बचाई घायल व्यक्ति की जान

Updated: Tue, Nov 28 2023 13:13 IST
Mohammed Shami

बीते समय में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जमकर फैंस का दिल जीता है। वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन से शमी ने खूब महफिल लूटी जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल रहे। अब एक बार फिर शमी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इस बार उन्होंने इंडियन टीम को नहीं बल्कि असल जिंदगी में एक व्यक्ति की जान बचाई है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, नैनीताल की सड़कों पर शमी की कार के सामने एक कार चल रही जो कि अचनाक खाई में गिर गई। इस दौरान इंडियन पेसर वहां मौजूद था और उन्होंने परिस्थितियों को समझते हुए जल्द से जल्द उस व्यक्ति की मदद की जो कि खाई में गिरने वाली कार में मौजूद था। इस खबर की जानकारी खुद मोहम्मद शमी ने दी है।

मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा कि वो (घायल आदमी) बहुत भाग्यशाली रहे। भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी। मेरी आँखों के सामने उनकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@mdshami.11)

आपको बता दें कि शमी ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में एक कार देखी जा सकती है जो कि पहाड़ी रास्ते से नीचे गिरी हुई है। वीडियो में मोहम्मद शमी घायल व्यक्ति की मदद करते नजर भी आ रहे हैं। राहत की बात ये है कि इस दुर्घटना के दौरान कार में मौजूद व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी और वह बच गए।

ये भी जान लीजिए कि शमी ने बीते समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने भारत के लिए 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 24 विकेट चटकाए। शमी वर्ल्ड कप में सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि पूरे टू्र्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी थे। फिलहाल शमी को रेस्ट दिया गया है, लेकिन वह जल्द ही एक बार फिर मैदान पर नज़र आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें