VIDEO: हिटमैन का छक्का देख दंग रह गए केएल राहुल, रोहित के एक्शन पर वायरल हुआ राहुल का रिएक्शन

Updated: Thu, Oct 12 2023 11:37 IST
Rohit Sharma Six

Rohit Sharma Six: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बीते बुधवार (11 अक्टूबर) को धमाकेदार बल्लेबाजी करके महज 84 गेंदों पर 131 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। अपनी विस्फोटक इनिंग में हिटमैन (Hitman) ने 16 चौके और 5 छक्के लगाए जिसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी तोड़कर अपने नाम कर लिये। इसी बीच हिटमैन के बैट के एक ऐसा गगनचुंबी छक्का देखने को मिला जिसे देखकर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) तक के होश उड़ गए। यहां रोहित के एक्शन पर राहुल का रिएक्शन देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, हिटमैन का यह छक्का भारतीय इनिंग के 9वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर अफगानिस्तान के लिए अज़मतुल्लाह ओमरजाई कर रहे थे। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर हिटमैन ने एक पुल शॉट खेलकर गेंद को स्टेडियम में बैठे फैंस के बीच पहुंचा दिया। यह गेंद हिटमैन के बैट के मिडिल से निकली थी और बेहद दूर जाकर गिरी जिसे देखकर सभी दंग रह गए। इसी बीच केएल राहुल भी कैमरे में कैद हुए जो कि रोहित का छक्का देखकर पूरी तरह हैरत में दिखे। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी शतकीय पारी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। रोहित ने इस मैच में महज 63  गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था जिसके बाद अब वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है। इतना ही नहीं, हिटमैन अब वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं। उन्होंने सात सेंचुरी लगाई है, वहीं उन्हें पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने वर्ल्ड कप में 6 सेंचुरी ठोकी थी।

Also Read: Live Score

इसके अलावा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित भारत के लिए पहला शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं और उन्होंने ओडीआई क्रिकेट में अपना 31वां शतक पूरा करके रिकी पोंटिंग को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर सिर्फ विराट कोहली (47) और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) ही हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें