विराट और गंभीर ने मिलकर उड़ाया रोहित शर्मा का मज़ाक, आप भी सुनिए क्या कहकर लिए मज़े; देखें VIDEO

Updated: Wed, Sep 18 2024 15:05 IST
Virat Kohli And Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार, 18 सितंबर को विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुआ एक स्पेशल इंटरव्यू शेयर किया। इस इंटरव्यू के दौरान विराट और गंभीर ने एक दूसरे के काफी सवालों के जवाब दिये और इसी बीच एक समय ऐसा भी आया जब वो दोनों मिलकर टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मज़ाक उड़ाकर मज़े लेते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने मिलकर हिटमैन का मज़ाका उड़ाया। दरअसल, इस स्पेशल इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली को ये बताया था कि अब उनके अगले गेस्ट रोहित शर्मा होंगे। ऐसे में विराट उनसे क्या पूछना चाहते हैं।

यहां कोहली ने हिटमैन के मजे लिये। वो बोले, 'रोहित से मेरा सवाल आसान है। क्या तुम सुबह भीगे बादाम खाते हो या नहीं।' यहां कोहली रोहित शर्मा की भूलने की आदत को लेकर उनसे मजे लेने की कोशिश कर रहे थे।

इस दौरान गौतम गंभीर ने भी बहती गंगा में हाथ धोए। विराट का सवाल सुनकर वो तुरंत ये बोले कि 'सुबह 11 बजे की जगह रात के 11 बजे ना हो जाए।' कुल मिलाकर विराट और गंभीर हिटमैन की कमजोर याददाश्त पर उनकी फिरकी ले रहे थे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। विराट कोहली कई बार पहले भी ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए उनकी भूलने की आदतों पर खुलकर बात की है। विराट कहते हैं कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ट्रेवल करते समय काफी बार अपना सामान कहीं पर भी रखकर भूल जाते हैं। वो अपना फोन और पासपोर्ट तक खो चुके हैं। इतना ही नहीं, एक समय तो रोहित टॉस के दौरान बैटिंग लेनी है या बॉलिंग, ये तक भूल गए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें