21 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता वनडे में अपने करियर का 31वां शतक जमाने से चुक गए और 92 रन बनाकर आउट हो गए। लाइव स्कोर
विराट कोहली कल्टर-नील की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। ऐसे में कोहली रिकी पोटिंग के 30 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुक गए। हालांकि विराट कोहली असफल रहे लेकिन उन्होंने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा दफा 90s पर आउट होने वाले लिस्ट में सहवाग की बराबरी कर ली है।
विराट कोहली 5 दफा 90s में आउट हुए हैं तो सहवाग भी इतनी ही बार 90s में आउट हुए हैं। सचिन तेंदुलकर 17 दफा 90s में आउट हुए हैं। गांगुली 6 दफा 90s का शिकार बने हैं। आगे देखें वीडियो विराट कोहली और कंगारू सेना आपस में भिड़े►
इसके अलावा आजके मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिससे कोहली और विकेटकीपर मैथ्यू वेड आपस में भिड़ गए। हुआ ये कि मैच के 33वें ओवर में मार्कस स्टोनिस की गेंद पर केदार जाधव ने शॉट खेलना चाहा लेकिन उस गेंद को खेलने से चुक गए और गेंद विकेटकीपर मैथ्यू वेड के पास चली गई।
लेकिन गेंद पकड़ने के क्रम में मैथ्यू वेड को चोट लग गई और वो गेंद को अपने पास रखकर दर्द से कराहने लगे। ऐसे में मौका देखकर सबसे फुर्तीले क्रिकेटर विराट कोहली ने रन लेने के लिए केदार जाधव को बुला लिया। ऐसे में कोहली ओर जाधव ने आसानी से एक रन बना लिया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
इसके बाद मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोनिस कोहली और जाधव के द्वारा किए गए इस बर्ताव पर दुखी दिखे और कोहली से इस बारे में बात करने लगे।
देखिए वीडियो