किसके सामने नतमस्तक हुए Virat? VIRAL हुआ चेन्नई टेस्ट का दिल छूने वाला VIDEO

Updated: Mon, Sep 23 2024 11:59 IST
Virat Kohli

भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बीते रविवार (22 सितंबर) मेहमान टीम बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) अपने ही एक साथी खिलाड़ी के सामने सम्मान में नतमस्तक होते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना बांग्लादेश की दूसरी इनिंग के दौरान घटी। यहां रविचंद्रन अश्विन ने मेहदी हसन मिराज को आउट करके अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया था। अश्विन की स्पिन गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी खिलाड़ी एक के बाद एक घुटने टेक रहे थे। ऐसे में विराट कोहली भी अपने साथी की कला से खूब प्रभावित हुए। यही वजह है विराट ने अश्विन के सामने आकर अपना सिर झुककर उनका सम्मान किया।

आपको बता दें कि चेन्नई टेस्ट में अश्विन ने अपने बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही तबाही मचाई। उन्होंने भारत की पहली इनिंग में 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में बॉलिंग करते हुए 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, 147 साल में कोई नहीं कर पाया ये कारनामा; शेन वॉर्न की भी कर ली बराबरी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा किया है। वहीं वो 37वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल चटका चुके हैं। बात करें अगर चेन्नई टेस्ट की तो यहां भारत ने अपनी पहली इनिंग में 376 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 287 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी थी। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली इनिंग में 149 और दूसरी इनिंग में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई और ये मैच 280 रनों के बड़े अंतर से हारी। इन दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें