IND vs AFG 2nd T20I: इंदौर में विराट बने गुरु, गुरबाज को दिया ज्ञान; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jan 15 2024 15:18 IST
IND vs AFG 2nd T20I: इंदौर में विराट बने गुरु, गुरबाज को दिया ज्ञान; देखें VIDEO (Virat Kohli and Rahmanullah Gurbaz)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ 16 गेंदों पर 29 रनों की एक छोटी लेकिन तेज तर्रार पारी खेली। कोहली ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंडियन टी20 टीम में वापसी की, ऐसे में इंदौर में फैंस ने जमकर मैदान पर कोहली को सपोर्ट किया। इसी बीच विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी विराट की मौजूदगी का फायदा उठाया और मुकाबले के बाद उनसे ज्ञान लेते नजर आए।

सोशल मीडिया पर विराट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अफगानी बल्लेबाज़ आर गुरबाज और ऑलराउंडर राशिद खान के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यहां विराट कोहली गुरबाज को बैटिंग टिप्स दे रहे हैं जिससे अफगानी बल्लेबाज़ को आगामी मुकाबलों में मदद मिले।

आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब विराट कोहली ने विपक्षी खिलाड़ियों की मदद करते हुए उन्हें बैटिंग टिप्स दिये हो। इससे पहले ही कोहली कई बार ऐसा कर चुके हैं। यही वजह है अब फैंस विराट और गुरबाज के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

 

बात करें अगर इंदौर मुकाबले की तो यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने गुलाबदीन नायब की 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़े जिसके जवाब में मेजबान टीम ने महज 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली थी।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में अब भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें