Captain Kohli ही कह दें... फिर काम आया विराट का 'मास्टर प्लान', Mohammed Siraj को मिला Steve Smith का विकेट
विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं, वो काफी समय पहले ही इस जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं। हालांकि जब भी विराट मैदान पर होते हैं तो कैप्टेंसी रोल निभाने से पीछे नहीं हटते। एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है। दरअसल, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MCG में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेल रही है जहां मुकाबले के चौथे दिन विराट विपक्षी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट चटकाने के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक मास्टर प्लान देते नज़र आए।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को ये बता रहे हैं कि स्टीव स्मिथ को हर बॉल कोने से डाली जानी चाहिए। मोहम्मद सिराज ध्यान से विराट प्लान सुनते हैं और फिर बस मैजिक हो जाता है।
ये घातक गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 33वें ओवर में तीसरा बॉल एक दम ऑफ साइड पर वाइड लेंथ पर पटकता है जिसके बाद स्टीव स्मिथ उस पर शॉट खेलने के चक्कर में बड़ी गलती कर बैठते हैं। यहां वो बॉल पर अपना बैट का ऐज लगा देते हैं जिसके बाद विकेट के पीछे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में एक बेहद आसान कैच चला जाता है। ऐसे में टीम इंडिया को स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट मिलता है। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर इस मुकाबले की तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 474 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 369 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। अब दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया खबर लिखे जाने तक 9 विकेट खोकर 189 रन बना चुकी है। कुल मिलाकर वो टीम इंडिया से 294 रन आगे है। गौरतलब है कि इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।