Virat Kohli फिर हुए परेशान, आरसीबी की हालत देखकर चेहरे पर छलका दर्द; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 07 2024 11:36 IST
Virat Kohli फिर हुए परेशान, आरसीबी की हालत देखकर चेहरे पर छलका दर्द; देखें VIDEO (Virat Kohli)

IPL 2024 में बीते शनिवार (6 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी की टीम ये मैच नहीं जीत पाई और 6 विकेट से मुकाबला हार गई। इसी बीच विराट कोहली डगआउट में बैठे निराश नज़र आए जहां उनके चेहरे पर दर्द छलक उठा।

ये घटना राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के आखिरी ओवरों में घटी। आरआर की टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी और इसी बीच 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने मिस फील्ड करना शुरू कर दिया। जोस बटलर ने रीस टॉप्ली की गेंद पर एक शॉट खेला जिस पर आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस कदर खराब फील्डिंग की कि बटलर औऱ ध्रुव जुरेल ने दौड़कर 3 रन चुरा लिये।

ये सब घटना विराट कोहली डगआउट से देख रहे थे और आरसीबी की ऐसी हालत देखकर वो पूरी तरह टूट गए। विराट काफी निराश नज़र आए जिस वजह से अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था तब भी विराट कोहली बेहद दुखी दिखे थे।

गौरतलब है कि जहां आरआर के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 113 रनों की पारी खेली, वहीं टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ 50 रन तक का स्कोर नहीं बना सका। फाफ डु प्लेसिस ने 44 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल 1 रन, सौरव चौहान 9 रन और कैमरून ग्रीन सिर्फ 5 रन ही बना सके। यही वजह है कोहली के शतक के बाद भी आरसीबी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 183 रन तक ही पहुंच सकी।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि सीजन में जहां विराट कोहली पांच मैचों में 105 की औसत से 316 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ फाफ के अलावा किसी ने भी 100 रन तक नहीं जोड़े हैं। यही वजह है आरसीबी की हालत टूर्नामेंट में काफी खराब दिख रही है। आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में से 4 हार के साथ आठवें पायदान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें