गुरु को देख झुका शिष्य विराट... 27 सेकेंड का ये वीडियो देख दिल हो जाएगा खुश; देखें VIDEO

Updated: Sun, May 07 2023 14:07 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली रनों का अंबार लगा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार (6 मई) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी ऐसा ही देखने को मिला। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड पर 46 गेंदों पर 55 रन ठोके। जहां एक तरफ विराट ने अर्धशतक ठोककर फैंस का दिल जीता है, वहीं दूसरी तरफ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिस वजह से भी वह सुर्खियों में हैं।

दरअसल, 27 सेकेंड के इस वीडियो में विराट अपने बचपन के गुरु यानी कोच राजकुमार शर्मा से मुलाकात करते नज़र आ रहे हैं। विराट अरुण जेटली स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले अपने कोच को देखकर उनसे मिलते हैं और तुरंत उनके सामने झुककर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। यही वजह है अब फैंस विराट की खुश तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि विराट कोहली दिल्ली के रहने वाले हैं। दिल्ली के मैदान पर विराट ने अपने बचपन में खूब क्रिकेट खेला है। यही वजह है, डीसी बनाम आरसीबी मैच में कोहली को उनकी फैमिली और कोच सपोर्ट करने पहुंचे। इस खिलाड़ी ने भी किसी को निराश नहीं किया और यहां 46 गेंदों पर 5 चौके लगाकर 55 रन ठोक डाले।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि विराट कोहली ने दिल्ली कै अरुण जेटली स्टेडियम में 55 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, विराट अब आईपीएल इतिहास में सबसे पहले 7000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली के अलावा अब तक कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका है। विराट के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन (6536), डेविड वॉर्नर (6189), और रोहित शर्मा (6063) मौजूद हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें