आदिल राशिद Rocked विराट कोहली Shocked! OUT होने के बाद ऐसे बिगड़ गया किंग कोहली का चेहरा; देखें VIDEO

Virat Kohli Wicket Video Reaction: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए दूसरे ODI मैच में 8 बॉल पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली का विकेट इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने चटकाया जिसके बाद विराट का रिएक्शन तो देखने लायक था। विराट ये विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि वो आउट हो गए हैं। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ये नज़ारा टीम इंडिया की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। कोहली के मैदान पर आते ही इंग्लिश कैप्टन जोस बटलर ने आदिल राशिद को अटैक पर लगा दिया था। इसके बाद जो हुआ वो देखकर विराट भी हैरान हो गए। दरअसल, कोहली को फंसाने के लिए राशिद ने 20वें ओवर की तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर करके घुमाया था। यहां कोहली बॉल पर धीमे से बैट लगाकर एक या दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन राशिद की बॉल पिच से टकराने के बाद इतना टर्न हुई कि विराट बैट का ऐज लगा बैठे।
इसी बीच विकेट के पीछे फिल साल्ट ने बॉल लपककर स्टंप भी उड़ा दिए। हालांकि दूसरी तरफ अंपायर ने बैटर को आउट नहीं दिया। ऐसे में इंग्लिश टीम ने रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा और तकनीक की मदद से ये साफ कर दिया कि राशिद की बॉल विराट को चकमा देते हुए उनके बैट का ऐज लेकर फिल साल्ट के हाथों में गई थी जिस वजह से वो आउट हैं। ये सब देखकर विराट के तो तोते उड़ गए और वो बेहद ही अजीब सा चेहरा बनाते नज़र आए।
आदिल राशिद के सामने नहीं टिकते विराट
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको ये भी बता दें कि इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद के सामने विराट का संघर्ष पुराना है। अब तक इन दोनों ही खिलाड़ियों का ODI फॉर्मेट में 9 बार आमना-सामना हुआ है जिसके दौरान राशिद ने 118 बॉल में 108 रन देकर विराट को चार बार अपने जाल में फंसाया है। गौरतलब है राशिद के आगे विराट की वनडे औसत सिर्फ 27 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 91.52 का रहा है।