जडेजा के शतक पर झूमे विराट, जोर-जोर से ताली बजाते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 02 2022 16:18 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट का दूसरा दिन शुरू हो चुका है। ऋषभ पंत ने मुकाबले के पहले दिन अपना शतक पूरा किया था, वहीं दूसरे दिन स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सेंचुरी जड़कर भारतीय टीम को काफी अच्छी पॉजिशन में पहुंचाया है। रविंद्र जडेजा का शतक भारतीय टीम के दृष्टिकोण से काफी अनमोल है और इस बात की गवाही जडेजा के शतक पर विराट कोहली का रिएक्शन दे रहा है।

रविंद्र जडेजा ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 194 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। जडेजा का विकेट जेम्स एंडरसन ने हासिल किया, लेकिन आउट होने से पहले जडेजा अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान कर चुके थे। रविंद्र जडेजा का शतक पूरा होते ही भारतीय खेमा खुशी से झूम उठा था जिसके दौरान विराट कोहली खुशी से तालियां बजाते नज़र आए।

यह घटना भारतीय पारी के 79वें ओवर की है। जडेजा ने मैटी पॉट्स के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की। शतक पूरा होते ही जहां एक तरफ जडेजा अपने बल्ले के साथ स्पेशल सोर्ड सेलिब्रेशन करते दिखे, वहीं विराट कोहली दोनों हाथों को उठाए झूमे और फिर जोर-जोर से तालियां बजाते कैमरे में कैद हुए। विराट का रिएक्शन देख फैंस उन्हें रियल टीम मैन कह रहे हैं।

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (104) ने शानदार शतकीय पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें