नवीन उल हक को दिखाया जूता अमित मिश्रा से लड़ाई आंखें; विराट कोहली का Unseen Video हुआ वायरल

Updated: Tue, May 02 2023 11:52 IST
Virat Kohli

Virat Kohli Fight: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार (01 मई) को इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। LSG की इनिंग के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच एक बहस हुई जिसमें मैच के बाद काइल मेयर्स और सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए। अब इस पूरी घटना से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें विराट मैदान पर नवीन उल हक को जूता दिखाते और अमित मिश्रा को उंगली दिखाकर चेतावनी देते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, यह पूरी घटना लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 17वें ओवर में घटी। अचानक बल्लेबाज़ी कर रहे नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हो जाती है। अफगानी खिलाड़ी विराट की तरफ बढ़ता है जिसके बाद कोहली का पारा भी ऊपर पहुंच जाता है। नवीन विराट से कुछ कहकर वापस स्ट्राइकर एंड पर जाते हैं, जिसके बाद विराट भी उन्हें कुछ बोलते हैं।

यहां दोनों खिलाड़ियों को भिड़ता देख अमित मिश्रा बीच बचाव करते हैं, लेकिन तभी विराट कोहली उन पर हावी हो जाते हैं और उन्हें आंखें और उंगली दिखाकर अपनी टीम के खिलाड़ी को समझाने की चेतावनी देते हैं। अंपायर भी यहां बीच बचाव करते हैं जिसके बाद कोहली अपने जूते की तरफ इशारा करके नवीन उल हक को कुछ बोलते नज़र आते हैं।

Also Read: IPL T20 Points Table

मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी इस कदर बढ़ जाती है कि नवीन उल हक से शुरू हुई विराट कोहली की बहस में काइल मेयर्स और गौतम गंभीर भी शामिल हो जाते हैं। गौरतलब है कि यह पूरी घटना क्रिकेट को शर्मसार करती है। मैच के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर को सजा सुनाई है। हालांकि अगर इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर 18 रनों से मात दी है। मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करके 20 ओवर में 126 रन बनाए थे, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 108 रन बनाकर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें