VIDEO: 1 गेंद पर 14 रन, देखें बांग्लादेशी गेंदबाज़ के कैसे काल बने विराट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के मुकाबले में 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेलकर अपने ओडीआई करियर की 48वीं सेंचुरी पूरी की। इस बीच विराट ने एक ऐसा कारनामा भी किया जिस पर शायद आप यकीन ही ना करें। दरअसल, अपनी पारी के दौरान विराट ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ हसन महमूद (Hasan Mahmud) की सिर्फ एक गेंद पर टीम के लिए 14 रन बटोरे।
अगर आप भी यह जानकर हैरान हैं तो आपको बता दें कि यह घटना भारतीय इनिंग के 13वें ओवर में घटी थी। हसन अपने कोटे का चौथा ओवर करने आए थे और यहां उन्होंने इसी ओवर की चौथी गेंद रोहित शर्मा को आउट करके अपनी टीम को सफलता दिलवाई। लेकिन इसके बाद मानों विराट को सामने देखकर यह बांग्लादेशी खिलाड़ी खुद पर से नियंत्रण ही खो बैठा और अपनी अगली गेंद पर चार या छह नहीं बल्कि 14 रन लूटा दिये।
दरअसल, ओवर की पांचवीं गेंद फेंकते हुए हसन महमूद ने कोहली को दो नो बॉल डिलीवर की। पहली नो बॉल पर विराट ने दो लेने के लिए दौड़ लगाई। वहीं नो बॉल पर मिली फ्री हिट पर कोहली ने चौका लगा दिया। अभी यहां हसन की गलती का कोटा पूरा नहीं हुआ था। उन्होंने फ्री हिट गेंद पर भी ओवर स्टेपिंग करके नो बॉल फेंका था जिसके बाद कोहली ने हवाई फायर करके छक्का लगा डाला। ऐसे कुल मिलाकर भारतीय टीम को सिर्फ एक गेंद पर 14 रन मिले। जो कि अपने आप में अनोखी बात है।
Also Read: Live Score
आपको यह भी बता दें कि इस मुकाबले में हसन महमूद बांग्लादेश टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की जिसके दौरान उन्होंने एक विकेट लेते हुए 65 रन खर्चे। हसन ने 8.13 की इकोनॉमी से रन खर्चे जो कि बाकि गेंदबाज़ों की तुलना में काफी ज्यादा रहा। बात करें अगर भारतीय टीम की तो विराट (103) के अलावा शुभमन गिल (53), रोहित शर्मा (48) और केएल राहुल (34) ने भी टीम के लिए अच्छी पारी खेली।