ये किसे ढूंढ रहे हैं Virat Kohli? वायरल हुआ Virushka का क्यूट VIDEO

Updated: Thu, Nov 16 2023 11:23 IST
Virat Kohli

Virat Kohli and Anushka Sharma VIDEO: भारत ने बीते बुधवार (15 नवंबर) को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से हराकर अपने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। इस बड़े मुकाबले में एक बार फिर विराट (Virat Kohli) टीम के हीरो बनकर सामने आए और उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली। जहां एक तरफ विराट ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को दीवाना बना दिया, वहीं दूसरी तरफ अब सोशल मीडिया पर कोहली का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो विरुष्का का है। भारतीय इनिंग के दौरान जब कोहली टीम के लिए शतक ठोककर वापस पवेलियन लौट चुके थे, तब वह ड्रेसिंग रूम से ही अपनी धर्मपत्नी यानी अनुष्का को देखने की कोशिश करते नजर आए। वह ड्रेसिंग रूम के ऊपर वाले स्टैंड पर अपनी पत्नी को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे और तभी उन्हें कैमरे में कैद कर लिया गया। यही वजह है अब ये क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि अनुष्का अकसर ही विराट को मैदान पर सपोर्ट करने आती हैं। सेमीफाइनल मैच में विराट ने जब पहली गेंद खेली थी तब उनके खिलाफ एक बड़ी अपील हुई थी। यहां जितने घबराएं हुए कोहली थे, उतना ही अनुष्का भी घबरा गई थी। लेकिन जब थर्ड अंपायर ने विराट के लिए नॉट आउट का फैसला दिया तब अनुष्का की जान में जान आई और वो भगवान को धन्यवाद करती नजर आई।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं अब इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इनमें से जो भी टीम दूसरा सेमीफाइनल जीतेगी वो फाइनल का टिकट पा लेगी और फिर वह फाइनल में 19 नवंबर को भारत के साथ खिताब जंग के लिए भिड़ती नजर आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें