विराट को फिर पड़ी किस्मत की मार, 23 साल के इंग्लिश गेंदबाज़ के सामने हो गए कंफ्यूज; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jul 01 2022 20:55 IST
Virat Kohli Unluck Dismissal

विराट कोहली, भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी जिन पर हमेशा ही फैंस की नज़रें रहती हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे रिशेड्यूल टेस्ट में भी कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में सभी कोहली पर नजरें टिकाए बैठे थे, लेकिन किंग कोहली के बल्ले से एक बार फिर खराब पारी ही देखने को मिली। पांचवें टेस्ट में विराट इंग्लिश टीम के नए नवेले गेंदबाज़ मैटी पॉट्स का शिकार बने। इतना ही नहीं इस बार तो विराट गेंद को छोड़ने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।

विराट कोहली ने रिशेड्यूल टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के खिलाफ भारतीय टीम की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए। कोहली ने इंग्लिश टीम के गेंदबाज़ों की 19 गेंदों का सामना किया जिसके दौरान उनके बल्ले से 2 चौके देखने को मिले। लेकिन इसके बाद 23 साल के गेंदबाज़ मैटी पॉट्स की ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी गेंद विराट को कंफ्यूज कर गई और विराट अपना कीमती विकेट गंवा बैठे।

यह घटना भारतीय पारी के 25वें ओवर की है। मैटी पॉट्स दिन का 8वां ओवर करने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पॉट्स ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। विराट गेंद को खेलते समय काफी कंफ्यूज दिखे। पहले विराट बॉल के पास गए फिर उन्होंने बॉल को छोड़ने का फैसला किया। इसी बीच पॉट्स की गेंद विराट के बैट के अंदरूनी किनारे पर लगी और फिर सीधा स्टंप से टकराई। इस तरह विराट की पारी का अंत हो गया।

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसे इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया। भारतीय टीम की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 100 रनों के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 172 रन बना लिए हैं। मैदान पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें