VIDEO: नो बॉल पर गिरा विकेट, फिर वाइड गेंद पर बल्लेबाज़ हुआ आउट; यश दयाल की आखिरी गेंद पर दिखा लाइव ड्रामा
राजस्थान रॉयल्स ने क्वालीफायर 1 में गुजरात के सामने जीत के लिए 189 रनों का टारगेट रखा है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में राजस्थान की पारी के दौरान आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। यश दयाल की आखिरी बॉल पर राजस्थान के दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए जिसमें से एक ने नो बॉल पर विकेट गंवाई, वहीं दूसरा बल्लेबाज़ वाइड बॉल पर रन आउट हुआ।
जी हां, यश दयाल के आखिरी ओवर में फैंस को मैदान पर ऐसा ड्रामा देखने को मिला जो अक्सर देखने को नहीं मिलता है। दरअसल, यश दयाल की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने शॉट लगाकर दो रनों के लिए दौड़ लगाई थी जिसके दौरान वह स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मैदान पर नो बॉल का सायरन गूंजा जिससे यह साफ हो गया कि अब राजस्थान को एक और गेंद मिलेगी जो कि फ्री हिट होगी। इसी बीच जोस बटलर पवेलियन लौटेंगे क्योंकि नियम के अनुसार नो बॉल पर बल्लेबाज़ रन आउट हो सकता है।
इसके बाद यश दयाल गेंद के साथ एक बार फिर तैयार थे। यश के सामने अश्विन खड़े थे जो कि हवाई फायर करना चाहते थे, लेकिन अश्विन से बचने के लिए यश ने उनसे दूर गेंद करने का फैसला किया और इसी कोशिश में वह वाइड गेंद डिलीवर कर बैठे। इसी बीच अश्विन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रहे वहीं दूसरी तरफ से रियान पराग रन चुराने और स्ट्राइक चेंज करने के लिए दौड़ पड़े जिसके बाद वाइड गेंद पर रियान ने रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा दिया। इस तरह एक गेंद पर दो बल्लेबाज़ रन आउट हुए जिनमें से एक ने नो बॉल पर और दूसरे ने वाइड गेंद पर अपना विकेट गंवाया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें कि यश दयाल ने अपने अंतिम ओवर में 15 रन खर्चे। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर के बल्ले से निकले जिन्होंने 89 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि गुजरात और राजस्थान में से जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी।