Will Young ने गिरते-पड़ते मारा चौका, वानिन्दु हसरंगा से लेकर कमेंटेटर्स तक की छूटी हंसी; देखें VIDEO
Will Young Video: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL ODI) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 5 जनवरी को बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला गया था जहां कीवी टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ विल यंग (Will Young) ने नाबाद 90 रनों की पारी खेलकर टीम को एकतरफा जीत दिलवाई। इसी बीच विल यंग ने श्रीलंकाई स्पिनर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बॉल पर एक ऐसा चौका मारा जिसे देखकर गेंदबाज़ से लेकर कमेंटेटर्स तक कोई भी यकीन नहीं कर पाया और सभी मुस्कुराते नज़र आए।
दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 26वें ओवर में घटी। वानिन्दु हसरंगा अपने कोटे का छठा ओवर डालने आए थे। यहां उन्होंने ओवर की चौथा बॉल स्टंप पर डिलीवर किया था जिस पर स्वीप शॉट मारने के चक्कर में विल यंग जमीन पर गिर पड़े। हालांकि इसके बावजूद गिरते-पड़ते विल यंग ने आखिर में बॉल को बैट से कनेक्ट कर ही दिया और इसके बाद जो हुआ वो और भी गज़ब था।
विल यंग के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा गेप में गई। एक समय शॉर्ट फाइन लेग के फील्डिर के पास बॉल को रोकने का मौका था, लेकिन वो वहां से इतनी तेजी से निकली की फील्डर भी उसे नहीं रोक पाया। इसके बाद बॉल सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर रुकी जिसे देखकर गेंदबाज़ वानिन्दु हसरंगा और कमेंटेटर तक सभी हंसने लगे। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
टॉस से लेकर मैच तक, सब जीता न्यूजीलैंड
वनडे सीरीज का पहला मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। यहां पहले कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसके बाद उन्होंने लंकाई टीम को सिर्फ 43.4 ओवर में ऑल आउट करके 178 रनों पर समेट दिया। श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 63 बॉल पपर 56 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ मैट हेनरी ने 4 विकेट, जैक डफी और नाथन स्मिथ ने 2-2 और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट झटका।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ों ने कमाल दिखाया। विल यंग ने एक तरफ से 86 बॉल पर खेलकर 12 चौके जड़ते हुए 90 रन ठोके, वहीं रचिन रविंद्र ने 36 बॉल पर 45 रन और मार्क चैपमैन ने 36 बॉल पर नाबाद 29 रनों की पारी खेली। इस तरह ये मैच न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया।