'वो पिच मेरे लिए बहुत ये था, हमने उस पर वो किया', PM MODI के सामने भी बोलते-बोलते भूले ROHIT SHARMA

Updated: Sat, Jul 06 2024 11:17 IST
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Shamra) की अगुवाई में इंडियन टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की चैंपियन बनी है। टूर्नामेंट का फाइनल बारबाडोस में खेला गया था जहां जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पिच की मिट्टी तक चख ली। ऐसा रोहित ने क्यों किया उन्होंने इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी को भी दिया है, लेकिन जब वो इसके पीछे की वजह बता रहे थे तब वो बोलते-बोलते कुछ शब्द ही खा गए।

जी हां, एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए शब्द भूलते नज़र आए। रोहित शर्मा ने कहा, 'इस बार सब लोगों की वजह से हम उस चीज को हासिल कर पाए। तो वो पिच मेरे लिए बहुत ये था। मतलब हमने जो भी किया उस पिच पर किया तो इसलिए वो बस उस मूमेंट में हो गया।'

रोहित शर्मा का ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर काफी सारे कमेंट्स और रिएक्शन देकर मज़े ले रहे हैं। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है। हिटमैन से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जहां वो बोलते-बोलते शब्द खा गए। यहां तक कि विराट कोहली ने भी एक इंटरव्यू में ये बताया था कि रोहित शर्मा अक्सर ही कई चीजे भूल जाते हैं।

टी20I से रिटायर हो चुके हैं हिटमैन

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

ये भी जान लीजिए इंडियन टीम के चैंपियन बनने के बाद कैप्टन रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, रोहित के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल को छोड़ दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें