यशस्वी को मिला विराट ज्ञान, कान और दिमाग खोलकर जायसवाल ने सुना कोहली का एक-एक शब्द; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 15 2023 12:30 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में सभी को अपनी आक्रमक बल्लेबाज़ी से खूब प्रभावित किया है। 21 साल का यह खिलाड़ी रनों का अंबार लगाने वाले स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को भी अपना दीवाना बना चुका है। हाल ही में विराट ने यशस्वी की तूफानी बैटिंग देखकर अपने सोशल मीडिया के जरिए उनकी तारीफ की थी। यशस्वी भी विराट को खूब मानते हैं और रविवार (14 मई) को राजस्थान बनाम बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले के बाद वह कोहली से ज्ञान यानी बैटिंग टिप्स लेते नज़र आए।

IPL ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यशस्वी और विराट आपस में बातचीत करते देखे जा सकते हैं। 14 सेकेंड के इस वीडियो में यशस्वी किसी आदर्श शिष्य की तरफ विराट के मुंह से निकला एक-एक शब्द सुनते नज़र आए हैं। यहां विराट युवा बल्लेबाज़ को बल्लेबाज़ी के लिए टिप्स दे रहे हैं।

बता दें कि जहां एक तरफ विराट यशस्वी को ज्ञान देते कैमरे में कैद हुए, वहीं दूसरी तरफ मैदान पर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक जंग देखने को मिली थी। दरअसल, यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अपनी टीम के बैटिंग ऑर्डर की ताकत है और राजस्थान बनाम बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में पहले यशस्वी ने विराट का एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं इसके बाद जब यशस्वी बल्लेबाज़ी करने आए तब विराट ने उनका कैच पकड़कर अपना हिसाब बराबर किया।

Also Read: IPL T20 Points Table

गौरतलब है कि जयपुर में खेले गए मुकाबले में विराट और यशस्वी दोनों का ही बल्ला कुछ खास नहीं कर सका। विराट कोहली 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी 2 गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मैच की बात करें तो आरसीबी ने 20 ओवर में फाफ और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 171 रन जोड़े थे जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 59 रन ही बना सकी और 112 रनों के बड़े अंतर से मैच गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें