'कुछ शॉट्स दिखाओं Ben Duckett', Yashasvi Jaiswal ने लाइव मैच में लिए अंग्रेज से मज़े; देखें VIDEO

Updated: Mon, Aug 04 2025 12:12 IST
Yashasvi Jaiswal And Ben Duckett Video

Yashasvi Jaiswal And Ben Duckett Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लिश ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) को लाइव मैच में स्लेज करते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यशस्वी और डकेट का ये वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि यशस्वी इंग्लिश खिलाड़ी का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें शॉट्स खेलने को कहते हैं।

यहां यशस्वी बोलते हैं, "ये तुम्हारा गेमप्ले नहीं है। हमें कुछ शॉट्स दिखाओ। मुझे तुम्हारा रिवर्स स्वीप देखना है। तुम बॉल को डिफेंड क्यों कर रहे हो?" जिसके जवाब में बेन डकेट कहते हैं, "बाद में।"

गौरतलब है कि द ओवल टेस्ट में बेन डकेट अपनी दूसरी इनिंग के दौरान इंग्लैंड के लिए एक छोर संभालकर सूझबूझ से रन बना रहे थे और ऐसा करते हुए उन्होंने 83 बॉल पर 54 रनों की पारी भी खेली। वो अच्छी गेंदों को डिफेंड कर रहे थे, ताकि उनका विकेट ना गिरे। ऐसे में यशस्वी ने बेन डकेट के करीब फील्डिंग करते हुए उन्हें उकसाने की कोशिश की ताकि वो कोई गलत शॉट खेले और आउट होकर वापस पवेलियन चले जाए। यही वज़ह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम चौथे दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 339 रन बना चुकी है। यहां से उन्हें ये मैच जीतने के लिए पांचवें दिन सिर्फ 35 रन और बनाने हैं, वहीं टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए अभी भी 4 विकेट की दरकार है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ कुछ करिश्मा कर पाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें