Yashasvi Jaiswal से हुई गलती से मिस्टेक! LIVE MATCH में Sandeep Sharma को दे मारी थी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Sun, Mar 23 2025 17:22 IST
Yashasvi Jaiswal से हुई गलती से मिस्टेक! LIVE MATCH में Sandeep Sharma को दे मारी थी बॉल; देखें VIDE
Image Source: Google

IPL 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां एक दुर्घटना होते-होते टल गई। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल ने गलती से संदीप शर्मा की तरफ एक थ्रो कर दिया था जो कि सीधा बॉलर के शरीर पर लगा।

ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 7वें ओवर में घटी। मैदान पर ट्रेविस हेड और ईशान की जोड़ी तूफानी बैटिंग कर रही थी, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन रयान पराग ने अपने अनुभवी बॉलर संदीप शर्मा को अटैक पर लगाया। संदीप अपना पहला ओवर करने आए थे जिसकी पांचवीं बॉल डालने के बाद वो बुरी तरह चोटिल होने से बाल-बाल बचे।

दरअसल, यहां ट्रेविस हेड ने एक सीधा शॉट खेला था जिसके बाद बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने गेंद को पकड़ा। यहां जायसवाल ने गेंद को पकड़ने के तुरंत बाद वो वापस बॉलर की तरफ फेंक दिया, लेकिन दूसरी तरफ संदीप शर्मा का बॉल की तरफ कोई भी ध्यान नहीं था। यहां पर ही ये गेंद सीधा संदीप के शरीर पर छाती और कंधे के बीच लगी। हालांकि राहत की बात ये है कि वो गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुए और एक बार फिर गेंद डालने को पूरी तरह तैयार दिखे।

गौरतलब है कि अगर संदीप के बॉल चेहरे पर लगती तो हो सकता था कि वो बुरी तरह चोटिल हो जाते हैं, लेकिन ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ। दूसरी तरफ यशस्वी का रिएक्शन देखने लायक था जो कि काफी डर गए थे और अपने गलती का एसहास कर चुके थे। आप नीचे इसका वीडियो देख सकते हो।

देखें लाइव स्कोर

टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट सब्सीट्यूट: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, वियान मुल्डर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें