Zaman Khan, T20 Blast: इंग्लैंड में चमका पाकिस्तानी मलिंगा, घातक यॉर्कर से मचाई तबाही; देखें VIDEO

Updated: Thu, Jun 22 2023 13:09 IST
Zaman Khan

Zaman Khan Bowling T20 Blast: पाकिस्तान के युवा गन गेंदबाज़ जमान खान इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 लीग (T20 Blast) में धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बीती शाम (21 जून) नॉर्थहैम्पटनशायर और डर्बीशायर की टीमें आमने-सामने थी जिसके दौरान पाकिस्तान के मलिंगा ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। इस मैच में जमान खान ने 3 विकेट झटके जिसके बीच उनकी खतरनाक यॉर्कर भी देखने को मिली।

टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में जमान खान डर्बीशायर टीम का हिस्सा हैं। नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 26 रन देकर विपक्षी टीम के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी बीच जमान ने नॉर्थहैम्पटनशायर के सलामी बल्लेबाज़ इमिलिओ गे को एक खतरनाक यॉर्कर डिलीवर करके क्लीन बोल्ड किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इमिलिओ गे अपना लेग स्टंप छोड़कर शॉट खेलने की कोशिश करते हैं जिसके दौरान जमान लेग स्टंप को ही अपना निशाना बनाते हैं। पाकिस्तान का यह युवा गेंदबाज़ तेज तर्रार यॉर्कर फेंकता है जिस पर बल्लेबाज़ कोई भी शॉट नहीं लगा पाता और गेंद स्टंप से टकराकर उसे बाहर निकाल देती है।

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि अब तक जमान टी20 ब्लास्ट 2023 टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते नज़र आए हैं। वह इंग्लिश कंडीशन को खूब इन्जॉय कर रहे हैं और 11 मैचों में अब तक 19 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.3 का रहा है। यह युवा गेंदबाज़ अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर चुका है। पाकिस्तान के लिए जमान ने 6 टी20 मुकाबले हैं जिसमें वह 4 विकेट झटकने में कामियाब रहे हैं। जमान उन चुनिंदा गेंदबाज़ों में से एक हैं जिसका बॉलिंग एक्शन यूनिक नज़र आता है। वह श्रीलंका के महान गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के एक्शन जैसा एक्शन रखते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें