फूट-फूटकर रोने लगा पाकिस्तान मलिंगा, जमान खान का ये दिल तोड़ने वाला वीडियो हुआ वायरल

Updated: Fri, Sep 15 2023 15:03 IST
फूट-फूटकर रोने लगा पाकिस्तान मलिंगा, जमान खान का ये दिल तोड़ने वाला वीडियो हुआ वायरल (Image Source: Google)

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बीती शाम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का मुकाबला खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच में मिली हार के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी दुख में डूबे नजर आए, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए अपना ओडीआई डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमान खान चरिथ असंलका के बैट से निकला विनिंग शॉट देखने के बाद मैदान पर ही रोने लगे। जमान खान का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, बारिश बाधित मैच में श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ 42 ओवर में 252 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। श्रीलंका की टीम 41 ओवर खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 244 रन बना चुकी थी और अब उन्हें आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 8 रन बनाने थे। यह ओवर पाकिस्तान के लिए जमान खान करने आए।

जमान ने पहली चार गेंदों पर सिर्फ 2 रन दिये और चौथी गेंद पर प्रमोद मदुशन को रन आउट कर दिया। अब यह मैच पाकिस्तान के हाथों में नजर आ रहा था क्योंकि श्रीलंका को जीत हासिल करने के लिए अभी भी 2 गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी। लेकिन यहां किस्मत ने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया। जमान के ओवर की पांचवीं गेंद पर असंलका के बैट का किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन की और गेप से निकलकर सीमा रेखा के बाहर चली गई।

इसके बाद आखिरी गेंद पर असलंका ने जमान खान की पैड लाइन की गेंद पर हल्के हाथ से स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक शॉट खेलकर 2 रन बटोर लिये और अपनी टीम को रोमांचक मैच जीता दिया। यह सब देखकर जमान खान टूट गए और मैदान पर ही उनकी आंखें भीग गई। जमान खान को रोता देख शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें गले लगाकर दिलासा दिया। सिर्फ जमान ही नहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ भी काफी इमोशनल नजर आए।

Also Read: Live Score

बता दें कि श्रीलंका के मिली हार के बाद पाकिस्तान का सफर एशिया कप में अब खत्म हो चुका है। ऐसे में अब पाकिस्तान को आगामी वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम की कमजोरियों पर काम करना होगा। एशिया कप में पाकिस्तान का स्पिन डिपार्टमेंट और मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें