बस में उछल-उछलकर नाचे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया को हराकर खुब मनाया जश्न; देखें VIDEO
जिम्बाब्वे ने शनिवार (03 सितंबर) को टाउन्सविले में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर जीत हासिल की। जिम्बाब्वे के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की जमी पर हराया है। इस जीत के बाद जिम्बाब्वे का पूरा खेमा खुशी से झूम उठा और अब खिलाड़ियों के जश्न से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके खिलाड़ी बस में नाचते गाते ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत का जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिम्बाब्वे के प्लेयर्स कूद-कूदकर चलती बस में झूम रहे हैं। इस मैच के असल हीरो यानी स्टार ऑलराउंडर रयान बर्ल बस में आगे की सीट पर बैठे है और साथी खिलाड़ियों को झूमता देखकर इन्जॉय कर रहे हैं।
बता दें कि इस मैच में रयान बर्ल ने महज़ 3 ओवर में 10 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए थे। रयान बर्ल ही वह गेंदबाज़ थे जिनके दम पर जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड चैंपियन को महज़ 31 ओवर में ऑलआउट करते हुए 141 रनों के कुल स्कोर पर रोका। रयान बर्ल ने डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, और जोश हेजलवुड को पवेलियन का रास्ता दिखाकर उनका विकेट अपने नाम किया था।
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए शानदार 94 रनों की पारी खेली। टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 19 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा ओर कोई भी 10 रनों तक का स्कोर प्राप्त नहीं कर सका। जिम्बाब्वे ने 141 रनों का लक्ष्य 7 विकेट गंवाकर 39वें ओवर में प्राप्त किया।