WATCH अशोक डिंडा को लगी गंभीर चोट, तुरंत अस्पताल ले जाया गया

Updated: Tue, Feb 12 2019 11:39 IST
Twitter

12 फरवरी। कोलकाता में सोमवार को एक अभ्यास मैच के दौरान बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा गेंदबाजी करने के दौरा पूरी तरह से घायल हो गए। हुआ ये कि मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज ने सीधा षॉट खेला जो सीधे फॉलोथ्रो में अशोक डिंडा के सिर पर जा लगी।

जैसे ही गेंद उनके सिर पर लगी वो अपने सिर को पकड़कर वहीं गिर पड़े। आपको बता दें कि उन्हें मेडिकल टीम ने अस्पताल पहुंचा और मेडिकल रिपोट्स में कहा जा रहा है कि उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है लेकिन अब उन्हें कम से कम दो दिन तक मैदान से बाहर रेस्ट करना होगा।

गौरतलब है कि जब से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फिल ह्यूज की मौत क्रिकेट के मैदान पर हुई है तब से क्रिकेट खिलाड़ियों के अंदर इस तरह की डर ने अपना घर बना लिया है।

गौरतलब है कि बंगाल की टीम मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेलने वाली है और इस टूर्नामेंट में बंगाल की टीम का पहला मुकाबला मिजोरम के खिलाफ होने वाला है। उसी के तहत बंगाल की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन में अभ्यास मैच खेल रही थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें