बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं वॉटसन : डेविड वार्नर

Updated: Tue, Sep 08 2015 01:33 IST

लंदन, 7 सितम्बर - | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोमवार को कहा कि हाल ही में सन्यास लेने वाले शेन वॉटसन बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। वॉटसन ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया। उन्होंने अपने करियर में आस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेले हैं। वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। 

एक स्पोर्टस वेबसाईट के अनुसार वार्नर ने अपने सह खिलाड़ी का अभिनंदन करते हुए कहा, "मेरे पास उनके साथ खेलने का अवसर रहे और मैने उनसे काफी कुछ सीखा है और वो निश्चित रूप से बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।"

कार्डिफ में जुलाई में खेला गया 2015 एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच वॉटसन के करियर का आखिरी टेस्ट मैच था।

वॉटसन ने रविवार को सन्यास लेने के बाद कहा, "टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों का अब मैं शारीरिक और मानसिक रूप से सामना नहीं कर पा रहा हूं और अब मेरा मानना है कि मुझे जाना होगा क्योंकि चोटिल रहने के कारण मेरा टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल है।"

वार्नर ने कहा, "उनका एक युवा परिवार है और करियर के इस दौर में वह सीमित ओवर वाले क्रिकेट खेलते रहेंगें, तो मेरा मानना है कि वह खेलते रहें। उन्हें लगता है कि शायद उन्होंने हार मान ली है लेकिन सिर्फ एक प्रारूप से और वह है टेस्ट क्रिकेट।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें