सूर्यकुमार यादव: एक नजर मिस्टर 360 डिग्री के आकड़ों पर, टी-20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं डॉन नंबर-1

Updated: Sat, Oct 01 2022 17:29 IST
Suryakumar Yadav (image source: google)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बेहद कम टाइम में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम कमाया है। सूर्यकुमार यादव फिलहाल ICC T20I रैंकिंग में नंबर 2 पर हैं। पिछले 12 महीनों में सूर्युकमार यादव टी-20 क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। सूर्यकुमार यादव के नाम एक कैलेंडर वर्ष में एक भारतीय द्वारा सर्वाधिक T20I रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ दिन शेष हैं ऐसे में सूर्यकुमार यादव के आकड़ें पर एक नजर डालते हैं कि पिछले कुछ वक्त से क्यों वो भारत के टॉप बैटर रहे हैं।

पिछली 21 पारियों में गरजा है सूर्यकुमार यादव का बल्ला: सूर्यकुमार यादव की पिछली 21 पारियों पर नजर डालें तो इस विस्फोटक खिलाड़ी ने 180.29 की स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं। इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड शिखर धवन का था जब उन्होंने 2018 में 147 की स्ट्राइक रेट से 17 पारियों में 689 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव इस साल गजब की बैटिंग कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर पर एक नजर: 32 साल के सूर्युकमार यादव ने अब तक भारत के लिए 32 टी-20 मैच में 39.04 की औसत और 173.36 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में भी सूर्यकुमायर यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी वेन पार्नेल ने भी की तारीफ: पार्नेल ने माना है कि सूर्यकुमार यादव वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाजों में से एक हैं। पार्नेल ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से सोचता हूं जो पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा है, मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव शायद इस समय सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक हैं।'

पार्नेल ने आगे कहा, 'सूर्यकुमार ने 360 डिग्री रन बनाए हैं। ऐसे में गेंदबाजों के लिए कोशिश करना और बचाव करना बहुत मुश्किल होता है। वह निश्चित रूप से एक ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिसे मैंने पिछले कुछ महीनों में देखने का वास्तव में आनंद लिया है। वह निश्चित रूप से बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें