गौतम हुए गंभीर, बोले 2011 वर्ल्ड कप पूरी टीम ने जीता था, किसी एक के छक्के ने नहीं

Updated: Thu, Apr 02 2020 20:07 IST
Gautam Gambhir (IANS)

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने गुरुवार को उन लोगों को कड़ी फटकार लगाई, जो 2011 वर्ल्ड कप जीत में केवल महेंद्र सिंह धोनी के छक्के का जश्न मना रहे है। गंभीर ने कहा कि वर्ल्ड कप पूरी टीम के द्वारा जीता गया था, किसी एक के छक्के के दम पर नहीं। भारत ने आज ही के दिन 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में धोनी ने नुवान कुलासेकरा की गेंद पर छक्का लगाया था और भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एक ट्वीट किया, जिसमें उसने धोनी द्वारा लगाए गए विजयी छक्के की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस एक शॉट ने साल 2011 में करोड़ों भारतीयों को जश्न में डुबो दिया था।"

गंभीर ने इसी का जवाब देते हुए ट्वीट किया, "ये सिर्फ एक रिमाइंडर है। 2011 का वर्ल्ड कप पूरे भारत ने जीता था। पूरी भारतीय टीम ने जीता था और उसके सपोर्ट स्टाफ ने भी।"

गंभीर ने उस मैच में 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने भी नाबाद 91 रनों की पारी खेलकर भारत को छह विकेट से यादगार जीती दिलाई थी।

गंभीर ने बाद में एक ट्वीट में लिखा, " वर्ल्ड कप सभी भारतीयों द्वारा जीता गया।"

मैच में भारत जब 31 रन तक सचिन और सहवाग का विकेट गंवा चुका था तो गंभीर ने ही पहले विराट कोहली के साथ 84 रन की और फिर फिर धोनी के साथ 109 रनों की साझेदारी करके भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें