दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिली हार से परेशान रहाणे ने दे दिया ऐसा बयान, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
रहाणे (Twitter)

नई दिल्ली, 3 मई | राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में मिली हार के बाद कहा कि अब उनकी टीम के लिए आगामी सभी मैच नाकआउट जैसे हैं। राजस्थान को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में बुधवार रात को बारिश के कारण 12 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था जिसे टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी।

दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए

रहाणे ने मैच के बाद कहा, "निश्चित रूप से ऐसी हार निराशाजनक है। बटलर ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमें भी अच्छा करना चाहिए था। 12 ओवर में 151 का लक्ष्य मुश्किल है। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और गेंद भी बल्ले पर आ रही थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा नहीं किया। हमें विश्वास करना होगा कि हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं।" 

कप्तान ने 26 गेंदों पर चार चौके और सात छक्के की मदद से 67 रन बनाने वाले बटलर की तारीफ करते हुए कहा," हम जानते हैं कि वह कितने खतरनाक हैं। उनका फार्म में आना हमारे लिए अच्छा है। हमें विश्वास है कि हम अब आगामी सभी मैच जीत सकते हैं। अब सभी मैच हमारे लिए नाकआउट की तरह हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें