सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच खेलेंगे या नहीं, कोच मार्क बाउचर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Updated: Mon, Mar 18 2024 14:40 IST
Image Source: Twitter

Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले मैच से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने सोमवार (18 मार्च) को मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की। सूर्यकुमार फिट होकर कब टीम के साथ जुड़ेंगे, फिलहाल इसे लेकर बाउचर द्वारा कोई अपडेट नहीं दी गई। 

 

सूर्यकुमार की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर बाउचर ने कहा, “  हम सूर्यकुमार को लेकर बीसीसीआई की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। हम फिटनेस की समस्या से झूझ रहे हैं, लेकिन हमारे पास वर्ल्ड क्लास मेडिकल टीम है। 

बता दें कि मुंबई चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से झूझ रही है। श्रीलंका तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोइट्जे के भी खेलने को लेकर संशय है। ट

साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने जनवरी में स्पो‌र्ट्स हर्निया' की सर्जरी कराई थी। उसके बाद से सूर्यकुमार क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। 

Also Read: Live Score

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में इस सीजन में अपना पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें