पुजारा-रहाणे की जगह दूसरे टेस्ट के प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को जगह मिलेगी या नहीं,विक्रम राठौर ने दिया ये जवाब  

Updated: Mon, Nov 29 2021 10:28 IST
We are pretty sure that they will bounce back, says Vikram Rathour on Cheteshwar Pujara and Ajinkya (Image Source: Twitter)

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने रविवार को सीनियर बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि "हमें पूरा यकीन है कि वे जल्द अच्छे फॉर्म में आएंगे। उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि क्या श्रेयस अय्यर, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारी में शतक और अर्धशतक लगाया, उनको पुजारा या रहाणे की जगह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी या नहीं। राठौर ने साफ किया कि दूसरे टेस्ट के लिए मुंबई पहुंचने के बाद प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। " 

राठौर ने कहा, "बेशक, आप चाहते हैं कि शीर्ष क्रम बल्लेबाज योगदान करे। लेकिन, जैसा कि आपने कहा है कि, जिन क्रिकेटरों ने 80 और 90 टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए उनके पास अनुभव है। इतने खेल खेलने के लिए, उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया होगा। मैं समझता हूं कि दोनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अतीत में बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। हमें पूरा यकीन है कि वे जल्द फॉर्म में आएंगे और भविष्य में भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे।"

इस साल टेस्ट मैचों में रहाणे ने अब तक 21 पारियों में 19.57 की औसत से 411 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं। पहले टेस्ट में उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन रहाणे ने 35 और 4 के स्कोर पर ही आउट हो गए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

दूसरी ओर, पुजारा ने 2019 सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों की पारी के बाद से शतक नहीं बनाया है। हालांकि, पुजारा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं, लेकिन लंबी पारियां न खेलने की वजह से लोगों के निशाने पर आ रहे हैं। मौजूदा टेस्ट में पुजारा ने दोनों पारियों में 26 और 22 रन ही बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें