टीम इंडिया से हार के बाद ये क्या बोल गए बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
We are slowly gaining confidence in T20s says Mushfiqur Rahim ()

कोलंबो, 19 मार्च (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल में मात खाने के बाद भी बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम काफी सकारात्मक हैं और उन्होंने कहा है कि अब उनकी टीम के पास टी-20 में भी वही आत्मविश्वास है जो वनडे और टेस्ट में है। 

भारत ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में दिनेश कार्तिक द्वारा आठ गेंदों में 28 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश के मुंह से जीत छीन ली थी। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मुश्फिकुर रहीम के हवाले से लिखा है, "हम अभी तक इस दर्जे की टी-20 टीम नहीं बने थे, लेकिन अगर आप फरवरी में घर में खेली गई टी-20 सीरीज् देंखें और उसकी तुलना श्रीलंका में खेली गई इस सीरीज से करें तो हमने एक बड़ा कदम उठाया है।"

 

बांग्लादेश ने इस सीरीज में दो बार श्रीलंका को मात दी थी। जिसमें से एक मैच में मुश्फिकुर रहीम ने अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 

उन्होंने कहा, "हमने बताया है कि हम टी-20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हमारे पास अभी भी सुधार करने के लिए काफी कुछ है। हमारे शीर्ष बल्लबाजों को अंत तक खेलना होगा। हमने दो मैच अच्छे से खत्म किए।"

उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजों को पावरप्ले में विकेट लेने होंगे। हमें डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। हम भारत की औसत से पीछे थे। हमने अब टी-20 में अच्छा आत्मविश्वास हासिल कर लिया है, जैसी की हमने टेस्ट और टी-20 में हासिल किया है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें