सचिन ने रोहित के छक्के से तुलना पर आईसीसी को दिया ऐसा दिल जीतने वाला जबाव

Updated: Tue, Jun 18 2019 18:02 IST
Twitter

18 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में हसन अली की गेंद पर एक ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद पर स्लैश कर छक्का मारा।

लोगों ने इस शॉट की तुलना 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही सचिन तेंदुलकर द्वारा शोएब मलिक की गेंद पर ऑफ स्टम्प के बाहर किए गए स्लैश से की। सचिन ने उस पर गेंद पर भी छक्का मारा था। 

इस पर आईसीसी ने एक ट्वीट किया और लिखा कि, "सचिन 2003 में और रोहित 2009 में- किसने बेहतर शॉट खेला।"

इस पर सचिन ने अपना जबाव दिया और लिखा, "हम दोनों भारत से हैं और एक ही शहर आमची मुंबई से हैं। इसलिए हैड्स मैं जीता और टेल्स तुम हारे।"

सचिन ने अख्तर पर वो शॉट सेंचुरियन में खेला था और रोहित ने हसन पर शॉट मैनचेस्टर में खेला। दोनों शॉट देखने में एक ही जैसे लग रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें