IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया आरसीबी के खिलाफ मिली हार का कारण

Updated: Sat, Oct 03 2020 23:29 IST
Image Credit: BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों शनिवार को आठ विकेट से मात खाने वाली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम और बेहतर कर सकती थी, लेकिन उनकी टीम ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। बेंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) और देवदत्त पडिकल (63) की पारियों के दम र पांच गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "हम काफी बेहतर कर सकते थे। बोर्ड पर हमारे पास ज्यादा रन नहीं थे। यह अच्छी विकेट थी। हम अच्छी साझेदारी नहीं कर पाए।"

स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "जोफ्रा आर्चर ने अच्छी गेंदबाजी की और हमारे लेग स्पिनरों ने भी लेकिन हमारे पास रन नहीं थे। हमारे शीर्ष तीन बल्लेबाजों को ज्यादा काम करना होगा। पिछले दो मैचों में इससे में नुकसान हुआ है। हमारी बल्लेबाजी गहरी लेकिन हमारे शीर्ष-3 को लंबी पारी खेलनी होगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें