कप्तान कीरोन पोलार्ड ने बताया, इस कारण अच्छी शुरूआत के बाद भी चेन्नई से हारी मुंबई इंडियंस  

Updated: Mon, Sep 20 2021 13:09 IST
Image Source: Twitter

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टेंड इन कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि टीम इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। मुंबई को चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पोलार्ड ने कहा, "उन्होंने 150 से ज्यादा का स्कोर किया लेकिन हम लोग एक बल्लेबाजी टीम होने के बावजूद लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। तीन विकेट गंवाना हमारे लिए खतरनाक साबित हुआ। हालात को देखते हुए सौरभ तिवारी ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैच को गंवाना निराशाजनक रहा।"

उन्होंने कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की। टी20 प्रारूप में अगर एक भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह आपको चोट पहुंचा सकता है। हमने गेंदबाजी से अंत अच्छा नहीं किया। 20 रनों से हारने का मतलब है कि आपने अतिरिक्त रन लुटाए। पिच अच्छी थी और हमारे तेज गेंदबाजों ने शुरूआती विकेट निकाले लेकिन हमें इस लय को बरकरार रखना चाहिए था।"

इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुश हैं कि उनकी टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। उन्होंने गायकवाड़ की उनकी शानदार पारी के लिए सराहना की जिससे टीम संतोषजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

धोनी ने कहा, "30 रन पर चार विकेट विकेट गंवाने के बाद आप सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने उम्मीद से ज्यादा दिया। हमने 140 रन सोचे थे लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार रहा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें