हार के बाद स्टीव स्मिथ का गुस्सा फूटा, इन पर फोड़ा ऑस्ट्रेलिया की हार का ठिकरा

Updated: Sun, Jun 11 2017 11:24 IST

11 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को उसके चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और बारिश ने तोड़ा दिया। बारिश से बाधित ग्रुप-ए के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से 40 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड से मिली हार के लिए टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। 

मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि “  यह काफी निराशाजनक रहा, हमने अपना बेस्ट खेल नहीं दिखाया। बल्ले से हमारी शुरूआत शानदार रही लेकिन हमनें अपने पांच विकेट सिर्फ 15 रन के अंदर गंवा दिए। जब आप इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हों तब आप ये गलती नहीं कर सकते। हमने बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े मौके पर हमें अच्छा खेल दिखाना चाहिए था। आज हम ऐसा नहीं कर सके और कई आसान विकेट गवांए। बारिश के ब्रेक के बाद हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मॉर्गन और स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया और हमनें उन्हें कई मौके भी दिए। मुझे लगता है कि हमारा संयोजन ठीक था। लेकिन खिलाड़ी आगे आकर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। बारिश के कारण कुछ मुकाबले हमारे पक्ष में नहीं गए, जिसके चलते हमनें मोमेन्टम खोया। आपको शीर्ष चार के तौर पर जिम्मेदारी लेनी पड़ती है लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा किसी ने भी नहीं किया।

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहले दोनों मुकाबले बारिश के कारण बेनतीजा रहे। जिसके बाद उन्हें दोनों मैचों में एक-एक अंक मिला और सेमीफाइन में एंट्री करने के लिए उन्हें इंग्लैंड को मात देना जरूरी था, जो वो नहीं कर सके। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें