'कोहली-शास्त्री से बहस के बाद हमें एक दूसरे को देखना पसंद नहीं होता था', जानें एमएसके प्रसाद ने क्यों कहा ऐसा

Updated: Wed, Jun 09 2021 08:45 IST
Image Source: Google

एमएसके प्रसाद जो कि 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर थे उन्होंने टीम के कोच रवि शास्त्री और भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

अक्सर इस बात की चर्चा होती आ रही है कि एमएसके प्रसाद की कोहली और शास्त्री से बनती नहीं थी और कई बार कुछ फैसलों को लेकर इन सब के बीच विवाद हो जाता था।

एक निजी वेबसाइट के लिए इंटरव्यू के दौरान एमएसके प्रसाद से यह पूछा गया कि वो कोहली और शास्त्री जैसे आक्रामक विचार वाले लोगों से कैसे बहस जीतते थे?

इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अक्सर उनकी कोहली और टीम के कोच से बहस हो जाती थी लेकिन वो कही ना कही टीम के हित के लिए होता था इसलिए वो इस बात को जल्दी भूल भी जाते थे।

पूर्व सेलेक्टर ने कहा,"आप उनसे जाकर पूछे कि हमारे बीच किस तरह की बात होती थी। कई बार ऐसा होता था कि हमें एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं होता था। लेकिन उनकी सबसे अच्छी बात यह थी कि अगली सुबह जब हम मिलते थे तो सबको एहसास होता था कि जो भी बात हुई वो जरूरी थी और उसका कुछ ना कुछ अच्छा मतलब होता था।"

आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि विराट कोहली और रवि शास्त्री इस बात का खुलासा करेंगे कि हमारे बीच कैसी गर्मा-गर्मी वाली बहस होती थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें