सेमीफाइनल मैच में अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देंगे- रॉबिन उथप्पा
हैदराबाद, 30 सितम्बर (हि.स.) । कोलकाता नाइटराडर्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उनकी टीम चैंपियंस लीग टी20 में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देगी। उथप्पा ने कहा, ‘‘वे (होबार्ट हरिकेंस) अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके कुछ बल्लेबाज वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है। हमें एक इकाई के तौर पर उनका सम्मान करना चाहिए लेकिन इसके साथ ही हम अपने मजबूत पक्षों का प्रदर्शन करेंगे।"
उन्होंने डाल्फिन्स के खिलाफ कल रात 36 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘हम अपने मजबूत पक्षों और अपनी क्षमताओं पर ध्यान देंगे और अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे जो अब तक कारगर साबित हुई है।’’
उथप्पा दो अक्तूबर को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच के बारे में पूछे गये सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह (सेमीफाइनल) महत्वपूर्ण मैच है। हमारा मैच दोपहर बाद होगा। हम चुनौती के लिये तैयार हैं। हम एक दिन विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन अभ्यास करेंगे।" कोलकाता की डाल्फिन्स पर चैंपियंस लीग टी20 में लगातार चौथी और इस साल आईपीएल के बाद लगातार 13वीं जीत है। उथप्पा ने कल मैच में नाबाद 85 रन बनाये। उथप्पा ने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। आज का विकेट थोड़ा हटकर था। यह अच्छा विकेट था और गेंदबाजों को भी इससे मदद मिल रही थी। मेरे लिये आखिर तक टिके रहना महत्वपूर्ण था। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया। मनीष (पांडे) के लिये भी खुशी है। उसने अच्छी पारी खेली।"
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द